कीवियों ने फिर किया कमाल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
डनीडन। क्रिकेट की दुनिया में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने एक अनोखे रिकॉर्ड के साथ इतिहास रच दिया है। दरअसल न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 267 रन की बड़ी साझेदारी निभा कर नया कीर्तिमान रचा है। छठे विकेट के लिए लगी यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी केवल 180 गेंदों में बनी।
20 ओवर में केवल 93 रन पर ही 5 विकेट गंवाने के बाद 50 ल्यूक रोंची और ग्रांट ईलियट ने बल्ले से ऎसा कमाल दिखाया कि 50 ओवर पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन था। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोंची ने केवल 99 गेंदों में 170 रन ठोके। यह रोंची का पहला वनडे शतक है। उनका शतक 74 गेंदों में पूरा हुआ जबकि बाकी के 70 रन उन्होंने केवल 25 गेंदों में बनाए। रोंची ने 9 छक्के और 14 चौके जड़े।
20 ओवर में केवल 93 रन पर ही 5 विकेट गंवाने के बाद 50 ल्यूक रोंची और ग्रांट ईलियट ने बल्ले से ऎसा कमाल दिखाया कि 50 ओवर पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन था। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोंची ने केवल 99 गेंदों में 170 रन ठोके। यह रोंची का पहला वनडे शतक है। उनका शतक 74 गेंदों में पूरा हुआ जबकि बाकी के 70 रन उन्होंने केवल 25 गेंदों में बनाए। रोंची ने 9 छक्के और 14 चौके जड़े।
दूसरे छोर पर रोंची का साथ ईलियट ने दिया। पहले 25 रन ईलियट ने 35 गेंदों पर बनाए, लेकिन बाद में वह भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर उतर आए और 96 गेंदों में 104 रन बना कर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।




