नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में मंडी अध्यक्ष निरंजन राजू तिवारी ने मंगलवार से मंडी में नई व्यवस्था लागू कर दी है। निलामी स्थल पर ही उपज को भरने के लिए बारदान रखने का नियम लागू हो गया है। पहले किसानों को स्पॉट भरपाई के बाद किसानों को बारदान लेने के लिए किसानों को बारदान के लिए व्यापारियों की फर्म तक जाना पडता था। किसानों को बारदान लेने में काफी परेशानी आती थी। खासकर मंडी परिसर से बाहर वाली फर्मों से बारदान लेने में तो कई दिक्कतों का सामना करना पडता था। सोमवार से किसानों को बारदान देने के लिए संबंधित फर्म का मुनिम चिन्हित स्थान खडा रहा और किसानों को बारदात देते गया। इस नई व्यवस्था से राजस्थान और मध्यप्रदेश से आने वाले किसानों में खुशी की लहर है। स्पॉट भरपाई के वक्त् ही बारदान मिलने से किसानों में खुशी देखी गई है।