काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए आरक्षित सीट
काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए आरक्षित सीट – फोटो : ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किए जाने के बाद इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल इस ट्रेन में एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है। जिसे लेकर एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने इसे लेकर पीएमओ को टैग करते हुए संविधान की प्रस्तावना ट्वीट किया है। बता दें कि यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगा। यह ट्रेन इंदौर के निकट ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी।

Asaduddin Owaisi

@asadowaisi

Sir @PMOIndia https://twitter.com/aninewsup/status/1229130311297978369 

View image on Twitter
ANI UP

@ANINewsUP

Varanasi: Seat number 64 of coach B5 in Kashi Mahakal Express (Varanasi-Indore) has been turned into a mini-temple of Lord Shiva. The train was flagged off by Prime Minister Narendra Modi via video conferencing yesterday.

View image on Twitter
View image on Twitter
1,940 people are talking about this

आईआरसीटीसी ने दी सफाई

वहीं, इस मामले को लेकर आईआरसीटीसी ने सफाई देते हुए कहा कि जब ट्रेन यात्रियों के लिए व्यवसायिक रूप से 20 मार्च 2020 से शुरू होगी तो ऐसा कोई आरक्षित या समर्पित बर्थ नहीं रहेगा।

स्थायी तौर पर भगवान शिव के लिए एक सीट होगी आरक्षित
ट्रेन में भगवान शिव के लिए सीट आरक्षित करने ने नए विचार के बाद रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि ट्रेन में स्थायी तौर पर भगवान शिव के लिए एक सीट आरक्षित की जाए। उत्तर रेलवे के अनुसार काशी महाकाल एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 5 की सीट संख्या 64 भगवान के लिए खाली की गई है।