कार-बस भिड़ंत में 7 की मौत, 20 घायल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना में कार और बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 की मौत व 20 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा कांचरापारा इलाके में कल्याणी एक्सप्रेस वे पर हुआ।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नर नीरज सिंह के मुताबिक 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई।
जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि मरनेवाले सभी कार सवार थे और नादिया जिले के रानाघाट के रहनेवाले थे। इस दुर्घटना में घायल होने वाले सभी 20 लोग बस में सवार थे जो नादिया से ईस्ट मिदनापुर जा रही थी। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




