बेतुकी बयानबाजी के कारण अकसर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. आजम खान ने कहा है कि करगिल युद्ध में भारत को जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई.गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, ‘1999 के करगिल युद्ध में भारत को मुस्लिम सैनिकों ने फतह दिलाई. जब हम करगिल जीते तो वहां कोई हिंदू सैनिक नहीं था.’

आजम के इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी नाराज हो गए हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनके बयान की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने भी आजम खान के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘यह हिंदुस्तान की जंग थी जिसे हिंदुस्तानियों ने जिताया. इसे धर्म या जाति के आधार पर बांटना गलत है.’

आजम खान के इस बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, ‘आजम खान ने अपने फायदे के लिए सेना को भी धर्म के आधार पर बांट दिया.’