शाहरुख खान की ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ आपसी टक्कर के बावजूद 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. अभी तक ‘रईस’ की कमाई 150 करोड़ पार कर चुकी है, जबकि रितिक की ‘काबिल’ इसके करीब पहुंच रही है.

शुरुआत में तो शाहरुख खान की ‘रईस’ ने कमाई की अच्छी रफ्तार पकड़ी थी. लेकिन लंबी रेस में रितिक रोशन ज्यादा काबिल साबित हुए हैं. अब उनकी फिल्म की कलेक्शंस ज्यादा हो रही हैं

देखें ‘रईस’ का 15 दिन का कलेक्शन –

पहला दि‍न – 25 जनवरी, बुधवार – 20.42 करोड़
दूसरा दिन – 26 जनवरी, गुरुवार – 26.30 करोड़
तीसरा दिन – 27 जनवरी, शुक्रवार – 13.11 करोड़
चौथा दिन – 28 जनवरी, श‍न‍िवार – 15.61 करोड़
पांचवां दिन – 29 जनवरी, रविवार – 17.80 करोड़
छठा दिन – 30 जनवरी, सोमवार – 12.90 करोड़
7वां दिन – 31 जनवरी, मंगलवार – 7.52 करोड़
8वां दिन – 1 फरवरी, बुधवार – 7.1 करोड़
9वां दिन – 2 फरवरी, गुरुवार – 6.25 करोड़
10वां दिन – 3 फरवरी, शुक्रवार – 6.60 करोड़
11वां दिन – 4 फरवरी, शनिवार – 8.50 करोड़
12वां दिन – 5 फरवरी, रविवार – 10 करोड़
13वां दिन – 6 फरवरी, सोमवार – 6.50 करोड़
14वां दिन – 7 फरवरी, मंगलवार – 4.10 करोड़
15वां दिन – 8 फरवरी, बुधवार – 1.50 करोड़
इस तरह यह आंकड़ा करीब 160 करोड़ का है.

देखें ‘काबिल’ का 15 दिन का कलेक्शन –

पहला दि‍न – 25 जनवरी, बुधवार – 10.43 करोड़
दूसरा दिन – 26 जनवरी, गुरुवार – 18.67 करोड़
तीसरा दिन – 27 जनवरी, शुक्रवार – 9.77 करोड़
चौथा दिन – 28 जनवरी, श‍न‍िवार – 13.54 करोड़
पांचवां दिन – 29 जनवरी, रविवार – 15.05 करोड़
छठा दिन – 30 जनवरी, सोमवार – 6.04 करोड़
7वां दिन – 31 जनवरी, मंगलवार – 6.10 करोड़
8वां दिन – 1 फरवरी, बुधवार – 5.70 करोड़
9वां दिन – 2 फरवरी, गुरुवार – 5.25 करोड़
10वां दिन – 3 फरवरी, शुक्रवार – 6.40 करोड़
11वां दिन – 4 फरवरी, शनिवार – 9.22 करोड़
12वां दिन – 5 फरवरी, रविवार – 11.88 करोड़
13वां दिन – 6 फरवरी, सोमवार – 6.75 करोड़
14वां दिन – 7 फरवरी, मंगलवार – 3.20 करोड़
15वां दिन – 8 फरवरी, बुधवार – 2.70 करोड़
इस तरह फिल्म की कमाई करीब 130.79 करोड़ रुपये की है. 

ये आंकड़े बताते हैं कि पहले 10 दिन के बाद से रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ की कमाई बढ़ रही है. जबकि ‘रईस’ की कमाई में गिरी है. हालांकि दोनों फिल्मों में अभी 20 करोड़ की कमाई का फासला है. अब देखते हैं कि और नई फिल्मों की रिलीज के बीच ‘रईस’ और रितिक कितनी कमाई कर ले जाने में कामयाब होते हैं.

वहीं बताया जा रहा है कि रितिक रोशन स्टारर फिल्म मुनाफे में है. इसका प्रोफिट पर्सेंटेज 148 बताया जा रहा है. जबकि ‘रईस’ की तुलना में इस फिल्म को स्क्रीन कम मिली थीं.