आदर्श हाउसिंग घोटाले के विवादों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया. वह महाराष्ट्र के नांदेड़ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं गुजरात की वडोदरा सीट पर नरेंद्र मोदी के मुकाबले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को बदलकर पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को मैदान में उतारने का ऐलान किया.

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे. उनकी लुधियाना सीट से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है. बिट्टू अभी आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद हैं. गौरतलब है कि गुजरात की वडोदरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र रावत ने चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेंद्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारा गया.

नरेंद्र रावत प्राइमरी योजना के तहत उम्मीदवार चुने गये थे. उन्होंने अपना नाम वापस लिया ताकि पार्टी मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सके. जब से मोदी को वहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस वहां से अपने उम्मीदवार को बदलेगी.

कांग्रेस की ओर से मगंलवार को जारी की गई 12 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:

1. गुजरात हिम्मत सिंह पटेल (अहमदाबाद पूर्व)
2. मधुसूदन मिस्त्री, नरेंद्र रावत के स्थान पर (वडोदरा)
3. अशोक चव्हाण (नादेड़, महाराष्ट्र)
4. संतोख सिंह चौधरी (जालंधर, पंजाब- सुरक्षित सीट)
5. मोहिंदर सिंह केपी (होशियारपुर, पंजाब- सुरक्षित सीट)
6. रवनीत सिंह बिट्टू (लुधियाना, पंजाब)
7. बीजू चाको (चेन्नई उत्तरी, तमिलनाडु)
8. डॉ. ए चेल्लाकुमार (कृष्णागिरि, तमिलनाडु)
9. एस जोथि मणि (करूर, तमिलनाडु)
10. एच वसंतकुमार, (कन्याकुमारी, तमिलनाडु)
11. वसुंधरा कुमारी जय प्रताप सिंह (तरूण पटेल के स्थान पर) (डुमरियागंज, उत्तर प्रदेश)
12.तरूण पटेल (सतीश बिंद के स्थान पर, चंदौली, उत्तर प्रदेश)