कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वोटा डाला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपना वोट डाला. सोनिया ने मध्य दिल्ली के निर्माण भवन में मतदान केन्द्र पर तकरीबन साढ़े नौ बजे वोट डाला. उनके साथ नई दिल्ली के मौजूदा सांसद अजय माकन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली और दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ थे.माकन यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. सोनिया नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की मतदाता हैं. माकन लोकसभा में लगातार दो बार से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लवली ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है. दिल्ली की जनता हमें कामयाब बनाएगी.’ यहां से भाजपा ने मीनाक्षी लेखी को खड़ा किया है जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से आशीष खतान उम्मीदवार हैं.
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी निर्माण भवन मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने वाले पहले कुछ लोगों में शामिल थे. अंसारी तकरीबन साढ़े आठ बजे बूथ संख्या 85 पर पहुंचे थे.




