मंदसौर।शहर में फर्जी कंपनियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न आकर्षक योजनाएं बताकर लालच देकर उनसे लाखों रूपए लेकर लोग चंपत हो चुके है। आए दिन ऎसे मामले थाने में दर्ज हो रहे है। ऎसा ही एक नया मामला सनशाइन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन कंपनी का सामने आया है। इसमें कंपनी के ही जूनियर व सीनियर कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत

की है।

ज्यादा रूपए देने का दिया लालच

वर्ष-2007 से जिले में सनशाइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन कंपनी लिमिटेड के नाम से कार्यरत थी। इस कंपनी के कर्मचारियों ने लोगो के घर-घर जाकर उन्हें कम समय में ज्यादा रूपए होने का लालच देकर निवेश करवाया। यह निवेश 5 साल के लिए बताया गया। बताया गया कि 5 साल बाद उन्हें बड़े मुनाफे के साथ राशि लौटा दी जाएगी।

जब नियत अवधि पूरी हो गईतो निवेशकों ने कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों से राशि की मांग की, पर राशि उन्हें नहीं दी गई। अब इसी कंपनी के कर्मचारियों के दो धडे हो गए। जूनियर कर्मचारी आरोप लगा रहे हैकि सीनियर कर्मचारियों ने उन्हें लालच देकर लोगों से निवेश करवाया है। अब वे निवेशकों को राशि नहीं दिला रहे है।

मंगलवार को कमल भारती, कमल गोस्वामी, विनोद झाजोर ने कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि वे बेरोजगार थे। कंपनी के सीनियर लोगों ने बीपीएन रियल स्टेट के नाम से जिले में कार्यालय खोलकर हमें कमीशन का लालच देकर लोगो से निवेश करवाया।

इसमें कंपनी के हेड लीडर ब्रजेश भार्गव निवासी उज्जैन, एमपी हेड लीडर पंकज धाकड़ निवासी मंदसौर, संजय धाकड़ निवासी बड़वन व मुकेश मीणा निवासी लदूना से जब्ा लोगो का पैसा देने को कहा तो वे अब वे पैसे देने से इंकार कर रहे है।

राशि दिलाने का दबाव बना रहे हैं

दूसरी ओर पंकज धाकड़, संजय धाकड़, राजेंद्र कुमार, कन्हैयालाल माली सहित 7 लोगों ने पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा को मंगलवार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि वे सनशाइन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन में कमीशन के आधार पर एंजेट के रूप में कार्यरत थे। हमने कंपनी की विभिन्न योजनाओं से जमाकर्ताओं को अवगत कराया। इस आधार पर जमाकर्ताओं ने कंपनी में राशि जमा करवाई। इसके तमाम दस्तावेज जर्माकर्ताओं के पास है। नियत अवधि के बाद उन्हें राशि नहीं मिलने पर जमाकर्ता हम पर राशि दिलाने का दबाव बना रहे है।

हमारे द्वारा कंपनी में बार- बार संपर्ककरने पर भी कंपनी जमाकर्ताओं को उनकी राशि का भुगतान नहीं कर रही है। ऎसे में कुछ जमाकर्ता साथी एंजेटो के साथ उनपर अनावश्यक दबाव बना रहे है। इससे उनके परिवार की जान को खतरा है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि मामले को जांच में लिया है। जांच के बाद ही कोईकार्रवाईकी जा सकेगी।