भोपाल। आलमी तब्लीगी इज्तिमा में दुनियाभर से करीब 14 लाख लोग इन दिनों भोपाल आए हुए हैं। बैरसिया रोड पर इज्तिमा स्थल बनाया गया है, पर आप इनके मैनेजमेंट को देखकर हैरान रह जाएंगे। लोगों को इज्तिमा स्थल तक ले जाना, गाडि़यों की पार्किंग, खान-पान, ठहरने वगैरह के इंतजाम को लेकर इसका मैनेजमेंट काफी अलग है। यहां हर जिम्मेदारी वालंटियर खुद निभाते हैं। वे अलग-अलग शिफ्ट में खिदमत करते हैं। इसकी एक मिसाल शनिवार को भी दिखी, जब लाखों की भीड़ स्टेशन से इज्तिमा स्थल पहुंची, लेकिन कहीं जरा भी अव्यवस्था नहीं दिखी। आइए जानते हैं…कैसे संभाले जाते हैं इज्तिमा के इंतजाम…

इज्तिमा के लिए 180 एकड़ में 19 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी 1500 वॉलेंटियर पर है। गाडि़यां आने पर पार्किंग के लिए तैनात वालंटियर गाडि़यों के नंबर देखकर अथवा चालक से पूछकर उन्हें उस पार्किंग में भेज देते हैं, ताकि असुविधा न हो। हर रूट के लिए पार्किंग की प्लानिंग की है। ये सेवा 24 घंटे के लिए है।
पानी का इंतजाम के लिए यहां आस-पास के 27 ट्यूबवेलों से पाइप लाइन बिछाई गई है। इसी प्रकार पानी को जमा करने के लिए 350 टंकियां हैं, इसमें से नगर निगम की कुछ टंकियां 4 हजार लीटर की हैं, जबकि कुछ टंकियां इज्तिमा कमेटी की हैं। जो 5 हजार और 7 हजार लीटर की टंकियां हैं, यहां वजू और पीने के लिए पानी के इंतजाम हैं। 8000 लीटर की पानी की टंकी में सिर्फ गरम पानी रहता है। 
    इज्तिमा स्थल के चारों तरफ फूड जोन बनाए गए हैं। यहां चाय-नाश्ते की 265 होटल हैं। इसी तरह छोटे और बड़े 53 फूड जोन अलग हैं। जहां 20 से 40 रुपए में भरपेट खाना मिलता है। इसी तरह 3 रुपए में चाय और 10 रुपए में नाश्ते का इंतजाम जमातियों के लिए रहता है। खाना पकाने के लिए यहां 500 से ज्यादा बावर्ची रहेंगे, जबकि हर जोन में लगभग 200 खिदमतगार रहेंगे, जो खाना परोसेंगे। खाने के लिए पहले टोकन लेना होगा।