प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को चार जगहों पर हमला किया। आतंकियों ने पहला हमला उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में आज सुबह सेना के एक शिविर पर किया। इस हमले में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल, छह जवानों तथा तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उरी में करीब 11 घंटे तक सेना का ऑपरेशन चला और हमलावर सभी 6 आतंकी मार गिराए गए।