कल 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, पुरानी योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने चालू योजनाओं को आगे बढ़ाने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं पर अमल को अनुपूरक बजट में तवज्जो देने का प्रयास किया है। शासन के वित्त विभाग ने वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री के साथ बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दे दिया है। इसके बाद बजट दस्तावेज को छपाई के लिए भेज दिया गया।
2019-20 के पहले अनुपूरक बजट में सर्वाधिक फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट पर होगा। इसमें पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ मुख्यमंत्री की नई घोषणा में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भी रकम मिलने की संभावना है।
इसके अलावा ऊर्जा, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग के चालू प्रोजेक्ट व योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था किए जाने के संकेत हैं। सरकार अयोध्या में दीपोत्सव व भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना से जुड़े स्थल के विकास के लिए भी पैसा दे सकती है। कुछ जिला अस्पतालों को नए मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकृत करने का एलान भी संभव है।