कल की तैयारी: सुप्रीम कोर्ट के लिए भी तैयार रखी है सलमान की बेल अप्लीकेशन
हिट एंड रन केस में सजा पाए बॉलीवुड स्टार सलमान खान के वकीलों ने शुक्रवार के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट सलमान की बेल अप्लीकेशन पर सुनवाई करने वाली है। अगर वहां बेल नहीं मिली तो सलमान के वकीलों की फौज दिल्ली में भी तैयार बैठी है। ये वकील बेल अप्लीकेशन रेडी कर बैठे हैं। हाईकोर्ट में अर्जी खारिज होते ही वे सुप्रीम कोर्ट में अप्लीकेशन दे देंगे।
बुधवार को मुंबई में भी सलमान के वकीलों ने ऐसा ही किया था। हरीश साल्वे की अगुआई में वकीलों की फौज ने सेशंस कोर्ट का फैसला आते ही हाई कोर्ट में बेल अप्लीकेशन लगा दी थी।
बुधवार को मुंबई में भी सलमान के वकीलों ने ऐसा ही किया था। हरीश साल्वे की अगुआई में वकीलों की फौज ने सेशंस कोर्ट का फैसला आते ही हाई कोर्ट में बेल अप्लीकेशन लगा दी थी।बुधवार को जैसे ही सलमान को सेशंस कोर्ट से पांच साल बामशक्कत कैद की सजा सुनाई गई उसके बाद कुछ ही मिनटों में उनके वकील जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए। फैसले की कॉपी नहीं पेश किए जाने के कारण हाईकोर्ट ने दो दिन की अंतरिम बेल और शुक्रवार को सुनवाई की तारीख दे दी।
हाईकोर्ट सलमान की अपील स्वीकार करते हुए जमानत अवधि बढ़ा सकता है। इसके बाद आगे की तारीख तय कर दी जाएगी यानी सलमान को राहत मिल जाएगी। लेकिन अगर हाईकोर्ट सलमान की अपील खारिज कर देता है तो उन्हें उसी वक्त समर्पण करना होगा।
हाईकोर्ट सेशंस कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने तक सलमान की जमानत अवधि बढ़ा सकता है या अगले आदेश तक अपना जमानत देने का फैसला सुरक्षित रख सकता है। ये भी हो सकता है कि सलमान को सात जून के बाद की तारीख मिले, क्योंकि हाईकोर्ट में 10 मई से 7 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
दोषी को फैसले की कॉपी नहीं दी गई, इसी आधार पर जमानत मिल गई। कोर्ट एक दिन बाद फैसला सुनाता तो ये हालत तो नहीं बनती। सलेम के मामले में मैंने कोर्ट को एक दिन बाद फैसला देने की अपील की। नहीं तो वह भी फायदा उठा ले जाता।
सलमान को साबित करना होगा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले में चूक है। सरकारी वकील कहेगा कि जमानत के दौरान उन्होंने कई अपराध किए। इसके बाद जज तय करेगा।




