‘कलंक ‘ का टीजर रिलीज हो गया
‘कलंक’ का टीजर रिलीज हो गया है और करण जौहर की फिल्म में भव्यता का इशारा साफ मिल गया है. फिल्म की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि उनके लिए फिल्म ‘कलंक’ में उस किरदार को निभाना मुश्किल और भावनात्मक रहा जिसे पहले श्रीदेवी निभाने वाली थीं. करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक ‘ में माधुरी बहार बेगम के किरदार में हैं. पिछले साल श्रीदेवी के निधन के बाद यह किरदार माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया. मंगलवार को ‘कलंक’ के टीजर लॉन्च के मौके पर माधुरी दीक्षित से जब पूछा गया कि यह जानते हुए कि पहले इस किरदार को श्रीदेवी करने वाली थीं ‘कलंक’ के सेट पर उन्हें कैसा महसूस होता था.