नई दिल्ली। आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के छापे में दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल से 3 करोड़ 25 लाख के पुराने नोट जब्त किए गए हैं। जब्त की नकदी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट की गड्डियों की शक्ल में है। एयरपोर्ट पर एक्‍सरे मशीन की जांच से बचाने के लिए इन नोटों की गड्डियों की पैकिंग खास तरह के वायर और टेप से की गई है।

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि यह पैसा मुंबई के एक हवाला ऑपरेटर का है। पकड़े गए पांच लोगों में से तीन मुंबई के रहने वाले हैं, जिनके नाम अंसारी अबजर, फजल खान और अंसारी आफान हैं जबकि लड्डू राम और महावीर सिंह राजस्‍थान के रहने वाले हैं।

पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पैसा मुंबई से आया है और वहीं के एक बड़े हवाला ऑपरेटर का है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

note_old2

वहीं देश के दूसरे हिस्सों से भी करोड़ों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इनकम टैक्स विभाग ने बेंगलुरु ने छापेमारी कर 2.25 करोड़ रुपये नए नोटों की शक्ल में बरामद किए हैं। वहीं पणजी में आईटी विभाग ने छापा मारकर 68 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए हैं।