सिडनी: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सिडनी के मैदान पर गुरूवार को अपनी नाबाद 140 रन की पारी खेलने के साथ ही श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ के आस्ट्रेलिया की जमीन पर एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के भारतीय रिकार्ड को तोड़ दिया। विराट ने इस सीरीज में अपना 4 शतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 4 शतक बनाने के महान ओपनर सुनील गावस्कर के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली।
 आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बार्डर गावस्कर ट्राफी के आखिरी सिडनी टेस्ट में विराट ने भारत की पहली पारी में गुरूवार को नाबाद 140 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने कई भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिए। आस्ट्रेलियाई जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडिय़ों में वर्ष 2003-04 में बार्डर, गावस्कर ट्राफी में ही पूर्व कप्तान द्रविड़ ने 4 मैचों की 8 पारियों में 619 रन बनाए थे जो किसी भारतीय का
आस्ट्रेलिया में सीरीज में सर्वाधिक स्कोर था। इसमें द्रविड़ का एक शतक और तीन अद्र्धशतक शामिल है जबकि उनकी सर्वाधिक पारी 233 रन थी, लेकिन मौजूदा सीरीज में विराट ने 4 टेस्टों में अपनी 7 पारियों में 639 रन बना लिए हैं और इसी के साथ आस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वह द्रविड़ को पीछे छोड़ चुके हैं जबकि किसी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के भारतीय रिकार्ड के मामले में भी वह द्रविड़ को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंच गए है।