भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत की मौजूदा विश्व कप क्रिकेट टीम में अनुभव की कमी है. दरसल इस बार चुनी गई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है. हालांकि खिलाड़ी अपनी पूरी लगन और मेहनत से खेल में इस कमी को पूरा कर सकते हैं. भारत की इस बार चुनी गई टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, विरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आशीष नेहरा, गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया हैं.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा.पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर आप मौजूदा टीम की 2011 की विश्व चैम्पियन टीम से मुकाबला करेंगे तो पता चलेगा कि इस टीम में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी गई है.

उस टीम के मुकाबले मौजूदा टीम में अनुभव की कमी है. हालांकि उनमें जूझने का जज्बा भी है. कपिल देव के मुताबिक खिलाड़ियों में नया जोश भी दिखाई दे रहा है. खिलाड़ियों की यह खूबी टीम को आगे ले जाएगी.

 बताया जाता है कि 1983 में पहली बार भारत विश्व चैम्पियन बना था और उस वक्त कपिल देव ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. कपिल देव ने यह भी कहा कि विश्व कप में अनुभव से ज्यादा टीम के खिलाड़ियों का जोश और लगन जीतनें में सफल बनाती है.