कच्चा तेल 62 डॉलर के ऊपर
लंदनः सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों की मजबूत शुरूआत के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर कच्चा तेल आज 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया। लंदन का ब्रेंट क्रूड आरंभिक कारोबार में एक डॉलर से ज्यादा की तेजी के साथ 62.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। हालांकि बाद में कुछ तेजी खोते हुए यह पिछले सत्र के मुकाबले 78 सेंट की बढ़ौतरी के साथ 62.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसी प्रकार अमरीकी क्रूड भी 70 सेंट ऊपर 57.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।विश्लेषकों का कहना है कि कम से कम साल के शेष बचे दिनों में कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बने रहने की उम्मीद है लेकिन इसमें कोई बहुत बड़ी तेजी भी अनपेक्षित है।




