नगरी। कचनारा फोरलेन के नगरी फंटे पर रविवार शाम साढ़े पांच बजे एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे आक्रोशित लोगों ने फंटे पर ब्रेकर एवं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया। करीब आधा घंटे तक जाम के कारण फोरलेन पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कचनारा फोरलेन स्थित नगरी फंटे पर बाइक से ईश्वरलाल पिता रामकिशन गायरी और रमेश पिता भेरूलाल गायरी क्रासिंग कर रहे थे कि ट्रक क्रमांक आरजे 21 जीए 8699 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। इसमें ईश्वरलाल गायरी की मौत हो गई। वहीं रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर टोल नाके के यहां पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित नगरवासियों ने नगरी फंटे पर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया। लोगों ने मांग की ब्रेकर के अभाव मे दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने जा रही है। इसलिए यहां पर बे्रकर होना चाहिए। मौके पर पहुंचे दलौदा चौकी प्रभारी ओएल बारिया ने लोगों को समझाते हुए फोरलेन कंपनी के अधिकारियों से बात कर शीघ्र ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया। उसके बाद नागरिक शांत हुए और आवागमन प्रारंभ हुआ।