ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट में चार विकेट हराया.
ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत को अपने बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन जितनी बड़ी उम्मीदें थीं उतनी ही तेजी से उन्होंने टीम को निराश किया। शुरुआत में शीर्ष और मध्य क्रम के लड़खड़ाने से मैच भारत के हाथ से जाता दिखा लेकिन छोटे से लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अंत में जल्दी-जल्दी 6 विकेट झटककर जीत की आस बंधा ही दी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह मैच 4 विकेट से कामयाब रहा।दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उस समय संघर्ष करता दिखा जब उसने 122 रन पर 6 विकेट गंवा दिए, लेकिन परिणाम मेजबान टीम के पक्ष में गया। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 48 रन से हार गया था। ओपनर क्रिस रोजर्स ने 55 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट झटके। स्टीवन स्मिथ के लिए यह मैच बेहद शानदार रहा। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 224 रन पर आउट हो गई। अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले उमेश यादव (30) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। पहली पारी में 97 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया पर 127 रनों की ही बढ़त हासिल कर सका। भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे।
एक समय भारत ने अपने 7 विकेट 143 रन पर गंवा दिए थे लेकिन आठवें विकेट के लिए शिखर धवन और उमेश ने 60 रनों की साझेदारी का भारत की कुछ लाज बचाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन ने 4 जबकि जोश हैजलवुड और मिचेल स्टॉर्क को 2-2 सफलता मिली।




