ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी भारतीय मूल का खिलाड़ी
अभी तक आपने भारतीय मूल के खिलाड़ियों को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के अलावा कई अन्य विदेशी टीमों की ओर से खेलता देखा होगा लेकिन अब आप जल्द ही एक युवा भारतीय सितारे को ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलते देखेंगे।इस उभरते क्रिकेटर को 16 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। सीरीज में भाग लेने वाली 2 अन्य टीमें हैं भारत और इंग्लैंड।हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है गुरिंदर संधू। तेज गेंदबाज संधू न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं और उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश टी-20 लीग में बेहद शानदार रहा है। बिग बैश में उनके प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के लिए कंगारू टीम में शामिल किया है।
21 साल के युवा गेंदबाज गुरिंदर संधू को वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया है लेकिन वह तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के कवर के रूप में रखे गए हैं। माना जा रहा है कि जॉनसन टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में नहीं होंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई में शामिल होने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी हैं।
कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तारीफ हासिल कर चुके संधू ने सबका ध्यान 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खींचा था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3.47 की औसत से 6 मैचों में 10 विकेट झटके थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज जो भारत के पंजाब शहर से ताल्लुक रखते हैं के पास गति के साथ-साथ अतिरिक्त बाउंस डालने की क्षमता है। वह अपनी बाउंसर से बल्लेबाजों को डराने में सक्षम हैं। साथ ही वह दोनों (इन और आउट स्विंग) तरह से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं।
संधू ने लिस्ट-ए मुकाबलों में 52 विकेट झटक चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान मिचेल स्टॉर्क और जोश हैजलवुड पर भारी दबाव होने और मिचेल जॉनसन तथा मिशेल मार्श की हैमस्ट्रिंग के कारण चयनकर्ताओं ने कुछ नए गेंदबाजों को तैयार करने का फैसला लिया है। इनमें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्ड्सन और न्यू साउथ वेल्स के गुरिंदर संधू को लिया गया है।
त्रिकोणीय सीरीज 16 तारीख से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 18 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा।




