स्विटजरलैंड के शीर्ष टेनिस स्टार एवं पूर्व सर्वोच्च वरीय रोजर फेडरर ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को मात दे दी.छठी वरीयता प्राप्त फेडरर ने चौथी वरीयता प्राप्त मरे को मात देकर लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फेडरर ने पिछली बार 2010 में यहां खिताबी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उनका खराब दौर शुरू हुआ. 2010 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद वह अब तक सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम विंबलडन जीत सके हैं.

फेडरर ने मरे को पहले और दूसरे सेट में आसानी से हरा दिया, लेकिन मरे ने तीसरे सेट में संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए फेडरर को टाई ब्रेकर में मात दे दी. फेडरर ने हालांकि चौथे सेट में मरे को हराकर मैच अपने नाम कर लिया.

मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर अरेना में हुआ ये मुकाबला तीन घंटा 20 मिनट तक चला, जिसमें फेडरर ने मरे को 6-3, 6-4, 7-6(6-8), 6-3 से मात दे दी.

सेमीफाइनल में अब फेडरर को सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला करना होगा. फेडरर और नडाल के बीच अब 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें नडाल ने 22 मुकाबलों में जबकि फेडरर ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो फेडरर दो बार और नडाल आठ बार जीतने में सफल रहे, जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक हुए दो मुकाबलों में फेडरर को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है.