cbi probing how aircel-maxis draft report reached chidambaram says sources
नई दिल्ली
एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट के चिदंबरम के पास पहुंचने की जांच कर रही है। 2013 में तैयार की गई यह ड्राफ्ट रिपोर्ट चिदंबरम के घर में मिली थी, जिसके बाद अब सीबीआई आंतरिक जांच कर रही है कि आखिर कैसे उसके दस्तावेज पूर्व मंत्री तक पहुंच गई। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी कार्रवाई के दौरान चिदंबरम के घर से सीबीआई की यह ड्राफ्ट रिपोर्ट बरामद की गई थी।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि 13 जनवरी को पी. चिदंबरम के जोर बाग स्थित आवास पर छापेमारी में यह रिपोर्ट पाई गई थी। इस दिन एजेंसी की ओर से चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नै स्थित आवासों पर छापेमारी की गई थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की ओर से सीबीआई को आधिकारिक नोट लिखकर इस बात की जानकारी दी गई कि उसके दस्तावेज छापेमारी में बरामद हुए हैं।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी अब डॉक्युमेंट्स के लीक होने के मामले में आंतरिक जांच कर रही है। एजेंसी का कहना है कि सीबीआई की यह वही ड्राफ्ट रिपोर्ट है, जिसे 2013 में सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था। सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम के घर से बरामद की गई रिपोर्ट के कुछ हिस्से उन दस्तावेजों से मिलते हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि मैं लंबित मामलों पर टिप्पणी नहीं करता।

हालांकि चिदंबरम के करीबी सूत्रों ने कहा कि यदि जांच एजेंसियां चिदंबरम से संपर्क करती हैं तो वह जवाब देंगे। सीनियर कांग्रेस लीडर ने 13 जनवरी को की गई छापेमारी को मजाकिया गलती करार देते हुए कहा था कि जांच अधिकारियों को छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला और वे बहुत परेशान नजर आए।