मंदसौर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने व्यापमं घोटाले से संबंध रखने वाले अधिकारियों एवं पत्रकार की संदिग्ध मौतों के विरोध में सोमवार को दोपहर 12.30 बजे गांधी चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। आधा पुतला जलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। बाद में कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर ने बताया कि व्यापमं घोटाले के सूत्रधारों द्वारा अहम गवाहों एवं घोटाले की जांच कर रहे पत्रकारों को दुनिया से विदा किया जा रहा है। विगत दिनों खोजी पत्रकार अक्षयसिंह एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है। इसके अलावा अभी तक घोटाले से संबंधित 48 मौत हो चुकी है। प्रदर्शन के माध्यम से जिन लोगों की मौत हुई है उनकी सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस अवसर पर विक्रम विवि प्रभारी दिलीप पिंडा, उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह सोलंकी, विजय राठौर इंडियन, जिला सचिव मोहित चंद्रावत, परिसर अध्यक्ष सत्तु चौहान, महेश डांगी, अनिल बामनिया, कमलेश चौहान, जयसिंह, पवन राठौर, पुष्कर नागदा, गजराज पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।