ऋतिक को REJECT…पहले करीना….फिर अनुष्का शर्मा और अब ये नई एक्ट्रेस!
[गपशप] ऋतिक रोशन को रिजेक्ट करना वाकई हिम्मत का काम है। बॉलीवुड की कितनी हीरोइनें ऐसी हैं जो उनके साथ काम करने का चांस ढूंढ रही हैं पर मिल नहीं पा रहा है। लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो बार बार ऋतिक रोशन को रिजेक्ट करके ही खुश हैं! दीपिका पादुकोण को हाल ही में ऋतिक रोशन के दो प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने दोनों को ही मना कर दिया। फिर करीना कपूर की बात आई लेकिन खबरें यूं ही उड़ा दी गईं और साफ हुआ कि करीना को संजय गुप्ता की लव स्टोरी ‘काबिल’ कभी ऑफर ही नहीं हुई। [ऋतिक को क्यों करना चाहिए करीना को रिजेक्ट!] फिर ये ऑफर पहुंचा अनुष्का शर्मा के पास जिनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है लेकिन अनुष्का ने भी इसे रिजेक्ट कर दिया। और अब आखिरकार इस लव स्टोरी के लिए यामी गौतम को अप्रोच किया गया है। और यामी गौतम इस मौके को जाने तो नहीं देंगी। तो माना जा रहा है कि ऋतिक और यामी गौतम का पेयर इस बार तो फाइनल ही है। लेकिन ऋतिक रोशन कितनी सुपरस्टार फिल्म रिजेक्ट कर चुकी है|