भोपाल। उद्यमिता विकास केंद्र के कार्यकारी निदेशक जीतेंद्र तिवारी के यहां लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने छापा मारा है। उनके यहां आय से अधिक संपत्ति के काफी मात्रा में दस्तावेज और आभूषण जप्त हुए हैं।

जीतेंद्र तिवारी मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र के यहां लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आय सुबह उनके निवास पर छापा मारा। अरेरा कॉलोनी स्थित उनके मकान पर सुबह जब कार्रवाई शुरू हुई तो कई स्थानों पर संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

लोकायुक्त पुलिस के अफसरों के मुताबिक आईएसबीटी में तीन दुकानें, अरेरा कॉलोनी में एक बंगला, श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में फ्लेट, इंदौर में एक फ्लेट सहित कई तौला सोने के जेवरात मिले हैं। करीब तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस को सुबह तक करीब ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति मिल चुकी थी।

तिवारी ने दी कोर्ट जाने की धमकी

जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि सैडमेप कोई सरकारी संस्थान नहीं है। यह एनजीओ है जो सरकार से अनुदान भई नहीं लेता है। इसलिए लोकायुक्त पुलिस को मेरे यहां छापा मारने का कोई अधिकार भी नहीं है। मैं इसके खिलाफ कोर्ट भी जाऊंगा।