उज्जैन 5वीं-8वीं का परिणाम आज घोषित होगा
शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिले के करीब 60 फीसदी विद्यार्थी ए और बी ग्रेड हासिल करने में सफल रहे हैं। मंगलवार को 5वीं और 8वीं के साथ शासकीय स्कूलों के प्राइमरी और मिडिल की अन्य कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिले में प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं के एक लाख से अधिक विद्यार्थी हैं।
हाल ही में 22 से 29 मार्च के बीच प्राइमरी और मिडिल की परीक्षाएं संचालित की गई थीं। कक्षा 5वीं और 8वीं का मूल्यांकन संकुल स्तर पर एवं अन्य कक्षाओं का मूल्यांकन विद्यालय में ही किया गया। जिला शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष करीब 20 फीसदी विद्यार्थियों को डी और ई ग्रेड की श्रेणी में रखा गया था लेकिन इस बार परिणाम में सुधार हुआ है। सभी शासकीय स्कूलों में मंगलवार को रिजल्ट घोषित कर वितरण किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को 5वीं और 8वीं सहित प्राइमरी-मिडिल की अन्य कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर वितरण किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को डी और ई ग्रेड मिलेगी उन्हें नए सत्र में दोबारा परीक्षा लेकर एक और मौका दिया जाएगा। – सुधीर कुमार सोमानी, जिला परियोजना समन्वयक