उज्जैन- ठहाका सम्मेलन के लिए आये फिल्म कलाकार गोविंदा मुंबई से उज्जैन आये | उज्जैन आये गोविंदा ने महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी से आशीर्वाद लिया और बंद कमरे में आधा घंटे मुलाकात कर आगामी भविष्य के विषय में सलाह ली , वही फिल्म कलाकार चंकी पांडेय, जो विक्रम विश्वविद्यालय के युवा उत्सव के लिए आये थे , पुजारी रमण त्रिवेदी से आशीर्वाद लेकर अपनी बेटी के फिल्मो में सफलता की कामना की |