इलाज के लिए खुद भारत लौटना चाहता था राजन
मुंबई। बाली में छोटा राजन की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक तौर पर किए जा रहे दावों के उलट पुलिस सूत्रों का मानना है कि डॉन अपने इलाज के लिए खुद भारत आना चाहता था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि राजन की दोनों किडनी खराब हो चुकी है। ऐसे में उसे तत्काल किडनी प्रत्यारोपण की जरूरत है।
पिछले साल उसने अपने परिवार के लोगों से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उसका एक भतीजा उसे किडनी देने के लिए तैयार है। उसके परिजनों ने दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल से संपर्क भी किया है। इसे देखते हुए राजन ने इस साल के शुरू में भारतीय खुफिया एजेंसियों की मदद से खुद अपनी गिरफ्तारी की योजना तैयार की थी।