बगदाद। इराक में सिलसिलेवार बम धमाकों में तकरीबन 63 लोगों के मारे जाने व 84 के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सिलसिलेवार बम धमाके दयाला प्रांत में शिया बहुल खालिस इलाके में हुए, जहां तकरीबन 40 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इन धमाकों की जिम्मेदारी आईएस ने ली है। आईएस आतंकियों ने अल जुबैर कस्बे को भी अपना निशाना बनाया है, जो बसरा इलाके से तकरीबन पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर है। यहां भी दस लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

आतंकियों के तीसरे हमले में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। चरमपंथी गुट आईएस ने बसरा के पास हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि दूसरे धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

आपको बता दें कि आईएस चरमपंथी लगातार शिया इलाकों को अपना निशाना बना रहे हैं। इराक पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अभी तक सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 63 लोग मारे जा चुके हैं।