भोपाल. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के जल्द 6 निजी मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से दो कॉलेज भोपाल और दो इंदौर में खुलने के साथ ही जबलपुर और गुना में भी एक-एक मेडिकल कॉलेज शुरू होगा।
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने इन मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को फाइनल निरीक्षण के लिए आमंत्रण भेज दिया है। डायरेक्टोरेट द्वारा वर्ष 2016-17 के सत्र से ही इन कॉलेजों में प्रवेश शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
750 सीटें बढऩे के आसार
इन सभी मेडिकल कॉलेजों में सौ से डेढ़ सौ सीटों का प्रस्ताव है। हालांकि अभी एमसीआई के निरीक्षण और रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि कितनी सीटें मिलती हैं। एमसीआई अपने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी।

प्रस्तावित सीटें
मेडिकल कॉलेज स्थान सीट्स
महावीर भोपाल 150
एडवांस्ड भोपाल 150
मॉडर्न इंदौर 150
अमलतास इंदौर 100
सुखसागर जबलपुर 100
साक्षी गुना 100

इनका कहना है…
प्रदेश में 6 निजी मेडिकल कॉलेज खुलना लगभग तय है। इनके फाइनल निरीक्षण के लिए एमसीआई को बुलावा भेज दिया है। इन कॉलेजों ने अपने यहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लिया है। इससे एमबीबीएस की 750 की सीटें बढ़ जाएंगी। प्रवेश इस सत्र से देंगे।