इंदौर: नोटबंदी के फैसले के बाद पहली बार नए नोटो से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी को किसी बड़ी उम्र के चालबाज आदमी ने नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने अंजाम दिया है। जी हां इंदौर में बच्चों ने एक हलवाई वाले को 2000 के नोट की रंगीन कॉपी के दम पर खरीददारी कर ठगा है।

rs-2000-note-759

पुलिस प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शाम 6 बजे बच्चें अपने स्कूल से आ रहे है थे इसी दौरान वे गोपालकृष्ण यादव की दुकान पर रुके औ वहां वे खरीददारी करने लगे। बच्चों ने 2000 के नकली नोट देते हुए दूध और मिठाईयों की 200 रुपये की खरीददारी की और 1800 रुपये वापस ले लिए।