नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर हुईं मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें अभी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. मौनी की यह तस्वीरें उदयपुर की हैं. वह हाल ही में उदयपुर में अपनी छुट्टियां बिता कर आई हैं. उन्होंने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की हैं.
download-2iiywkwnt

3_1460022665download-3
मौनी ने अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उदयपुर उसके पसंदीदा शहरों में से एक है. इससे पहले भी मौनी की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मची चुकी हैं. बता दें, इसी साल मई में अपने दोस्तों के साथ मौनी ने गोवा की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह स्टाइलिश ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थीं.