इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को कप्तानी पद से हटा दिया
इंग्लैंड के खेल गलियारे में यह चर्चा जोरों से है कि बल्लेबाज एलिस्टर कुक को इंग्लैंड ने तत्काल प्रभाव से वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया है। हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। कुक की जगह आतिशी बल्लेबाज इयोन मोर्गन को टीम का नया क्प्तान कप्तान चुना गया है।ट्रेंट ब्रिज में शुक्रवार को इंग्लैंड वनडे टीम की कप्तानी पद को लेकर चयनकर्ताओं ने लंबी बहस की और टीम को नए कप्तान दिए जाने पर सहमति जताई। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार को ईसीबी इयोन मोर्गन को नए कप्तान के रूप में ऐलान कर सकती है।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अब 2 महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में नए कप्तान मोर्गन के पास काफी बड़ी चुनौती होगी। हालांकि वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग मुकाबलों की तैयारियों में व्यस्त हैं।
29 साल के बल्लेबाज-कप्तान एलिस्टर कुक लंबे समय से वनडे क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अपनी पिछली 22 पारियों में वह महज एक अर्धशतक लगा सके हैं। इंग्लैंड ने 6 में से 5 वनडे सीरीज गंवाई है। हाल में श्रीलंका में खेली गई 7 मैचों की वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम को 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था।




