कुआलालम्पुर : मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय तिरंगे का अपमान किया गया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से जहां पीएम मोदी की मुलाकात होनी थी, ठीक उस जगह पर भारतीय तिरंगा उल्टा लगा हुआ था। वहां जापान के प्रधानमंत्री पहले पहुंच गए थे। इसके बाद वे बहुत देर तक तिरंगे को देखते रहे। हालांकि, किसी भारतीय अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी।

दरअसल, पीएम मोदी के पहुंचने से पहले जापान के पीएम को उल्टे लगे भारतीय झंडे की बात समझ में भी आ गई थी। बाद में वहां पीएम मोदी पहुंचे और दोनों हाथ मिलाने के बाद कमरे के अंदर चले गए। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बहसबाजी शुरू हो गई है। लोग इस मसले को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।