मुंबई: बॉलीवुड की क्यूट सी अभिनेत्री आलिया भट्ट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बाद  ‘नेक्स्ट जेनरेशन हीरो’ के साथ फिल्म करने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार आलिया अपनी अपकमिंग दो फिल्मों में चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं।जिसमें से एक फिल्म का निर्देशन विकास बहल तो दूसरी का अयान मुखर्जी करेंगे। इससे पहले आलिया की सुशांत सिंह राजपूत के साथ करने की खबर आई थी जबकि आलिया ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। अयान की फिल्म के बारे में पूछने पर आलिया ने बताया कि हां वह अपने फेवरेट स्टार और दोस्त रणबीर के साथ फिल्म करने जा रही हैं। आलिया ने बताया कि इन दिनों वह ‘शानदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने अभी तक अयान की ही फिल्म साइन की है। दूसरी फिल्मों को लेकर उनकी अभी बातचीत चल रही है।