सुनील आंबेकर
सुनील आंबेकर – फोटो : सोशल मीडिया
आरएसएस पर किताब लिखने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर का कहना है कि सामान्य लोग संघ से भयभीत नहीं होते हैं। हिंदुत्व और संघ से वो ही डरते हैं जिनका विचार बंदूक की नली से सत्ता स्थापित करना है। जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों का समर्थन करते हैं, ऐसे लोग संघ और हिंदुत्व को लेकर जनता के बीच भय का माहौल बनाते हैं। आंबेकर ने अपनी आने वाली किताब- ‘द आरएसएस: रोडमैप्स फॉर 21 सेंचुरी’ के उद्घाटन से पहले यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि संघ के लिए समाजिक विकास सर्वोपरि है। 94 सालों से आरएसएस समाज को मजबूत करने का काम कर रहा है। विरोध करने से पहले संघ को समझना बेहद जरूरी है। दुनिया में किसी को भी हिंदुत्व की विचार पद्धति से भय खाने की जरूरत नहीं है। हिंदुत्व का मूल तत्व ही एकत्व की अनुभूति है। जो विचार एकत्व की बात करता हो उससे डर कैसा? आंबेकर ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले संघ को लेकर गलत धारणा फैलाते रहते हैं लेकिन संघ चुपचाप समाज के बीच अपना काम करता है।