ई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री का यह दौरा 23 से 28 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70 साल होने के मौके पर आयोजित बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। मोदी आयरलैंड में आज प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे।

यह 60 साल बाद है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री आयरलैंड की जमीन पर कदम रखेगा। मोदी आयरलैंड के साथ मजबूत आपसी संबंध और आर्थिक संबंध विकसित करने पर बातचीत करेंगे। आयरलैंड में मोदी भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

24 सितंबर को अमेरिका रवाना होंगे

मोदी 24 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वे न्यूयार्क में 2015 के बाद के नए सतत विकास एजेंडे की औपचारिक स्वीकृति के लिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

वे राष्ट्रपति ओबामा द्वारा शांति स्थापना पर आयोजित एक शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे। भारत न्यूयॉर्क में G-4 के नेताओं की एक शिखर बैठक आयोजित करेगा, जिसमें मुख्य एजेंडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार होगा।

    • मोदी 26-27 सितंबर को वेस्ट कोस्ट का दौरा करेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फेसबुक मुख्यालय के टाउनहाल में एक चर्चा सत्र में भी हिस्सा लेंगे और इस दौरान उनके साथ फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग भी होंगे।
    • मोदी सान जोस में 27 सितंबर को भारतीय समुदाय के साथ मुखातिब होंगे।