मुंबई. आज का दिन बॉलीवुड में बड़ा दिन बन गया। जब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की जहग अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं।इससे पहले पिछले 10 सालों से आमिर खान इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर थे। कहा जा रहा है कि आमिर के साथ किया गया कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है जिसकी वजह से उन्हें हटा दिया गया।
बता दें कि अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर हैं। आमिर खान ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। भारत सरकार के लिए अतिथि देवो भव: अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब मैक्केन वर्ल्डवाइड पर्यटन मंत्रायल के लिए विज्ञापन नहीं बनाएगी।
किन इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने तो यहां तक कह दिया है कि कंपनी तो सिर्फ बहाना है ये आमिर खान पर मोदी सरकार का निशाना है।
तो वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आमिर खान ने कहा है कि सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा अतुल्य रहेगा चाहें मैं ब्रांड एम्बेसडर रहूं या न रहूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अतुल्य भारत की मुहिम के लिए कभी कोई पैसे नहीं लिए।
मैक्केन वर्ल्डवाइड एजेंसी के मुखिया और गीतकार प्रसून जोशी ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैक्केन का पर्यटन मंत्रालय के साथ सामाजिक जागरुकता अभियान अतिथि देवो भव को लेकर समझौता हुआ था। आमिर खान ने इसमें अपना सहयोग दिया था।