‘आप’ में शामिल हो सकती हैं मेधा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जन आंदोलन से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी को जल्द ही सामाजिक संस्थाएं अपना समर्थन दे सकती हैं। इन जन आंदोलनकारी संस्थाओं को पार्टी ने बुलावा भेजा है, जो इन दिनों पार्टी में शामिल होने पर विचार-विमर्श कर रही हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर भी पार्टी का हिस्सा बन सकती हैं। गुरुवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने 12 जनवरी के बाद इस संबंध में फैसला लेने की बात कही है।
मेधा पाटकर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें जन आंदोलन की भूमिका बेहद अहम थी।
पार्टी ने सभी जन आंदोलनकारी संस्थाओं से सहयोग मांगा है। यह सही समय है जब राजनीतिक हस्तक्षेप से जन आंदोलन को नई दिशा दी जा सकती है। संस्थाएं आपस में समन्वय कर 12 जनवरी तक निर्णय ले सकती हैं कि पार्टी को बाहर से या चुनावी मैदान में उतरकर समर्थन दिया जाए। साथ ही जन आंदोलन के लिए रणनीति भी तय करेंगे।
पाटकर ने कहा कि आंदोलन से जनता को फायदा पहुंचना है, तो सक्रियराजनीति के अलावा कोई दूसरा माध्यम नहीं है। 23-24 जनवरी को वर्धा में बैठक के बाद ब़़डा फैसला हो सकता है। पाटकर ने कहा कि हाई कोर्ट ने नर्मदा घाटी पर बनने वाले इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध की नहरों के संबंध में पर्यावरण समिति बनाई है, जिसे पूरे प्रोजेक्ट पर निगरानी करने के आदेश दिए हैं।
समिति से 14 फरवरी तक जवाब मांगा है। पिछले दिनों समिति ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया है। जमीनी हकीकत से रूबरू कराया जा चुका है।