इराक में आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 40 भारतीय नागरिकों में से एक आतंकियों के कब्जे से भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया है। बताया गया है कि वह भारतीय अधिकारियों के संपर्क में है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इराकी रेड क्रिसेंट्स के अध्यक्षडॉक्टर यासीन अब्बास ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के कब्जे से निकल कर आया व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है।

उधर, इराक में आतंकियों ने 48 विदेशी नागरिकों को मुक्त कर दिया है। ये लोग एक निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे थे। लेकिन बंधक बनाए गए भारतीय नागरिकों की रिहाई को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई है। भारत सरकार ने उनकी रिहाई की बात आइएसआइएस आतंकियों से कराने के लिए सऊदी अरब और कतर से मदद मांगी है।