आडवाणी भी बनें पूनम ढिल्लो के टीवी शो के फैन
बड़े पर्दे से छोटे पर्दे का रुख करने वाली पूनम ढिल्लो का जादू कम नहीं हुआ है। सोनी चैनल पर शुरू हुए पूनम ढिल्लो के टीवी शो ‘एक नई पहचान’ के उनके किरदार को न सिर्फ आम दर्शक, बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनका परिवार भी पसंद कर रहा है।51 वर्षीय पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया कि एक नई पहचान में उनके रोल के लिए लालकृष्ण आडवाणी और उनके परिवार ने फोन करके उन्हें इस सीरियल में शानदार एक्टिंग करने के लिए बधाई दी। यह आडवाणी फैमिली के सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल में से एक है।
इस सीरियल में गुजराती सास का रोल कर रही पूनम ढिल्लन ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी मेरी दोस्त है इसलिए उनके परिवार से मिली प्रतिक्रिया मेरा हौसला बढ़ाती है। पूनम ने बताया, ‘लालकृष्ण आडवाणी ने मुझे कहा कि वे जब भी घर पर होते हैं, यह शो देखते हैं। उनके शब्दों ने मुझे इमोशनल कर दिया। पूरा आडवाणी परिवार यह शो देखता है।’