आज है अर्थ आवर, 1 घंटे के लिए बुझेंगी 50 लाख घरों की बत्तियां
नई दिल्ली। पर्यावरण को बचाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की सभी बिजली लाइटें एक घंटे के लिए बंद रहेंगी। अर्थ आवर के तहत एक घंटे तक बिजली उपकरण बंद करने से प्रदूषण में काफी सुधार होगा।
राजधानी की बिजली कंपनी बीएसईएस ने दिल्लीवालों से अपील की है कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर एक घंटा बिजली के सभी उपकरणों को बंद रखें।
अर्थ आवर का समय रात्रि साढ़े आठ बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक होगा। इस दौरान घरों व कार्यस्थलों की गैर जरूरी लाइट्स व उपकरण बंद रखने की अपील की गई है।
बता दें कि दिल्ली में लगभग 50 लाख के करीब बिजली उपभोक्ता हैं। अकेले बीएसईएस क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 37 लाख के करीब है।