नई दिल्ली। आज विशाखापट्टनम में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड पर दबाव बढ़ाने उतरेगी। पहले दिन भारत ने पुजारा (119) और कप्तान कोहली (नाबाद 151) के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। अब आज मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज इस दबदबे को बरकरार रखने व विशाल स्कोर खड़ा करने उतरेंगे।

– फिर 200 की ओर बढ़ रहा है भारतीय कप्तान

विराट कोहली ने मैच के पहले दिन 150 का स्कोर पार कर लिया। फिलहाल वो 151 रन पर बनाकर टिके हुए हैं और अब सबकी नजरें टिकी हैं उनके दोहरे शतक पर। अगर विराट ऐसा करने में सफल रहे तो इस साल ये उनका तीसरा दोहरा शतक होगा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दोनों दोहरे शतक इसी साल लगाए हैं। जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों की पारी, उसके बाद अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी और अब वो एक बार फिर इस बड़े आंकड़े के करीब जाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर उनसे ज्यादा 150 या उससे ऊपर का स्कोर सिर्फ दो और भारतीय कप्तान बना चुके हैं, ये थे सुनील गावस्कर (5) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (5)।