आज फिलिप ह्यूज का अंतिम संस्कार
मैक्सविले (न्यू साउथ वेल्स). ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को आज उनके होमटाउन मैक्सविले में अंतिम विदाई दी जा रही है। ह्यूज का शव उनके बचपन के स्कूल मैक्सविले हाई स्कूल में रखा गया है। ह्यूज के परिजनों ने उनकी जिंदगी से जुड़े यादगार लम्हों का बखान किया। कप्तान माइकल क्लार्क की स्पीच भावुक रही। उन्होंने कहा, “मुझे अब भी फिलिप के आसपास होने का एहसास होता है। यदि इसे ही आत्मा कहते हैं तो फिलिप की आत्मा मेरे साथ है।” क्लार्क आंसुओं से लड़ते हुए अपनी बातें कह रहे थे।
भावनाओं से ओतप्रोत सभा के बाद ह्यूज का शव कब्रिस्तान की ओर ले जाया जा रहा है। स्कूल से लेकर कार तक फिलिप के शव को उनके पिता ग्रेगरी के अलावा कप्तान माइकल क्लार्क और आरोन फिंच समेत कुछ साउथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने उठाया। शव उठाते समय भी क्लार्क और फिंच रोते रहे।