आज पहली बार अमेठी जाएंगे राहुल कुमार विश्वास के प्रत्याशी बनने के बाद
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी दौरे पर जाएंगे. कुमार विश्वास को यहां से AAP प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद यह राहुल का पहला अमेठी दौरा होगा. कुमार विश्वास पहले से ही अमेठी में रहकर प्रचार कर रहे हैं.इस दौरे पर राहुल अमेठी को रेल नीर कारखाने और एफएम रेडियो सेंटर समेत कई सौगातें देंगे. वह आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश भी करेंगे. राहुल के प्रतिनिधि चन्द्रकांत दुबे ने समाचार एजेंसी को बताया कि राहुल कल फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद तिलोई स्थित मोहनगंज में भारतीय स्टेट बैंक की 9 शाखाओं का उद्घाटन करेंगे.इस मौके पर वह लोगों को संबोधित भी करेंगे.
उन्होंने बताया कि राहुल मोहनगंज से जनसंपर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे और सराय दय शाह गांव में एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद जनता के बीच अपने विचार रखेंगे. दुबे के मुताबिक, राहुल औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया गौरीगंज में रेल नीर कारखाने का शिलान्यास करने के बाद वहीं पर एक सभा को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे.
गौरतलब है कि राहुल को गत 11 जनवरी को इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.