आज दरभंगा जाएंगे योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार ने कहा- ‘खाली हाथ बिहार न आएं’
दरभंगा: योगी आदित्यनाथ आज (गुरुवार) बिहार के दौरे पर जाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ से बुधवार को आग्रह किया कि ‘खाली हाथ न आएं.’ ये मत सोचिए कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से कोई निजी उपहार चाहते हैं! बिहार के सीएम चाहते हैं कि यूपी के सीएम बिहार दौरे से पहले अपने सूबे में पूर्ण शराबबंदी और नगरपालिका में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा करें.
300 करोड़ रुपये की एक परियोजना का किया शुभारम्भ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी साधा निशाना
गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दरभंगा जाने के लिए बिहार जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की बहुचचर्ति दरभंगा यात्रा पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, वह खाली हाथ ही आ रहे होंगे, जबकि मैं यहां विभिन्न विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए आया हूं. नीतीश ने 2014 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
‘हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं’
नीतीश ने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, लेकिन लोग वादा करके भूल जाते हैं. उन्होंने गौरक्षकों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि पशुओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कानून अपने हाथ में लेने के पहले उन्हें आवारा पशुओं पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने दावा कि बिहार में शराबबंदी काफी सफल रही है और भाजपा शासित प्रदेशें को इसका अनुकरण करना चाहिए.