आज और कल ATM बंद, जानें कुछ दिनों तक एटीएम पर कितना कैश मिलेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए कल रात एक बड़े फैसले की घोषणा की है. सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट को कल रात से बंद कर दिया. इसके चलते आज बैंक और एटीएम बंद रहेंगे. वहीं कल कुछ जगहों पर एटीएम भी बंद रहेंगे. वहीं आप अगले कुछ दिनों तक एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले कुछ दिनों तक ज्यादा से ज्यादा लोग एटीएम से पैसे निकालना चाहेंगे और हर कोई 100 के नोट निकालना चाहेगा.

  • 18 नवंबर तक रोजाना एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे और बाद में इसकी लिमिट बढ़ाई जाएगी. बाद में 4000 रुपये तक लिमिट बढ़ाई जा सकती है लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.
  • रोजाना आप एटीएम से 2000 रुपये से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकते.
  • 10 नवंबर से 24 नवंबर तक आप बैंक में रोजाना सिर्फ 4000 रुपये तक के 500-1000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर पाएंगे. 15 दिन बाद यानी 25 नवंबर से 4000 रुपये की लिमिट बढ़ाई जा सकती है.

वहीं बैंक से एक दिन में 10,000 रुपये और हफ्ते में कुछ दिनों तक 20,000 रुपये तक निकाल सकेंगे. एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा कब बढ़ेगी अभी ये तय नहीं है लेकिन मान सकते हैं कि नोटों की मांग सामान्य आने के बाद कैश विद्ड्रॉल की सीमा बढ़ा दी जाएगी.