आगे बड़ा नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना का शुभारंभ कार्यक्रम
नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के शुभारंभ का बुधवार को भी कार्यक्रम नहीं आया। इससे तय है कि मुख्यमंत्री की घोषणानुसार 6 फरवरी को प्रस्तावित शुभारंभ टल गया है। मालवांचल में नर्मदा को लाने वाली यह 432 करोड़ रु. की योजना का टेस्टिंग कार्य चल रहा है। टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइनों में लीकेज सामने आए हैं, जिन्हें सुधारा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 6 फरवरी को उज्जैन में इसके शुभारंभ की घोषणा की थी। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो शुभारंभ समारोह राज्य सरकार के स्तर पर होना है लेकिन बुधवार रात तक अधिकृत कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। इससे तय है कि 6 फरवरी को शुभारंभ नहीं हो पाएगा।