आईएस ने गिराया जॉर्डन का विमान, अमेरिका ने नकारा
अमरीका ने कहा है कि सीरिया में जॉर्डन के विमान को इस्लामिक स्टेट ने नहीं गिराया था। बुधवार सुबह जॉर्डन का एफ-16 लड़ाकू विमान इस्लामिक स्टेट के इलाके में गिर गया और उसके पायलट को पकड़ लिया गया था।इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का दावा है कि उन्होंने मिसाइल हमले में विमान को मार गिराया है लेकिन अमरीका का कहना है, “सबूतों से साफ संकेत मिलता” है कि यह सही नहीं है।अमरीका के सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर आईएस की हरकतों की निंदा की है और साथ ही इस बात की पुष्टि भी की कि विमान का पायलट उनके कब्जे में है।अमरीकी सेंट्रल कमांड ने यह नहीं बताया कि विमान कैसे गिरा। बयान में कहा गया है, “सबूतों से साफ जाहिर है कि आईएस ने विमान नहीं गिराया जैसा कि चरमपंथी संगठन ने दावा किया है।”इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें एक पायलट को हथियारबंद लड़ाकों से घिरा हुआ दिखाया गया है। पायलट का नाम फ्लाइट लेफ्टीनेंट मोआज यूसुफ अल-कासासबेह बताया जा रहा है।
जॉर्डन अरब के उन चार देशों में शामिल है जिन्होंने अमरीकी नेतृत्व में इस्लामिक स्टेट के सीरियाई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। अमरीकी सेंट्रल कमांड ने जॉर्डन की तारीफ करते हुए उसे “अहम साझीदार” बताया है और कहा है कि उनके पायलटों ने अभियान के दौरान असाधारण रूप से “बढ़िया प्रदर्शन किया है।”
ऐसी खबरें मिल रही हैं कि इस्लामिक स्टेट ने सीमित मात्रा में वायु रक्षा क्षमता हासिल कर ली है। आईएस के लड़ाकों ने सीरिया और इराक के विमानों को निशाना बनाया है लेकिन उनकी पूरी क्षमता के बारे में पक्की जानकारी नहीं है।